Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तान से आ रहा विमान गुजरात में घुसा, IAF ने घेरकर जयपुर में उतारा

हमें फॉलो करें पाकिस्तान से आ रहा विमान गुजरात में घुसा, IAF ने घेरकर जयपुर में उतारा
, शुक्रवार, 10 मई 2019 (19:13 IST)
जयपुर। भारतीय वायुसेना ने भारतीय हवाई क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से आए जॉर्जिया के एक एएन-12 विमान के प्रवेश करने पर उसे पकड़ लिया और उसे जयपुर हवाईअड्डे पर उतरने के लिए बाध्य कर दिया। 
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह विमान अपना रास्ता भटक गया था। उन्होंने बताया कि वायुसेना के वायु रक्षा विमान ने उसे जयपुर हवाईअड्डे पर उतरने के लिए मजबूर किया।
 
सूत्रों ने बताया कि जॉर्जिया का एएन- 12 विमान कराची से दिल्ली के लिए रवाना होने के बाद अपने निर्धारित मार्ग से भटक गया और उसने उत्तर गुजरात में एक ऐसे स्थान से भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया, जो पूर्व निर्धारित नहीं था। 
 
भारतीय वायुसेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने इस विमान को डिटेक्ट कर लिया और उसे जयपुर एयरफील्ड पर लैंड करने के लिए मजबूर कर दिया। फिलहाल विमान के पायलट से पूछताछ की जा रही है कि उसने निर्धारित रास्ता छोड़कर प्लेन को गलत रास्ते पर क्यों उड़ाया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गौतम गंभीर की आप को चुनौती, ...तो मैं सार्वजनिक रूप से फांसी पर लटक जाऊंगा