Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वायुसेना ने सरकार को थमाया नए नोटों की ढुलाई का बिल, हरक्यूलिस पर खर्च हुए 29.41 करोड़ रुपए

हमें फॉलो करें वायुसेना ने सरकार को थमाया नए नोटों की ढुलाई का बिल, हरक्यूलिस पर खर्च हुए 29.41 करोड़ रुपए
, सोमवार, 9 जुलाई 2018 (11:17 IST)
नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद जारी किए गए 2000 और 500 रुपए के नए नोटों की ढुलाई में भारतीय वायुसेना के अत्याधुनिक परिवहन विमान सी-17 और सी-130जे सुपर हरक्यूलिस के इस्तेमाल पर 29.41 करोड़ रुपए से अधिक की रकम खर्च की गई।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को प्रचलन से बाहर करने की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री की इस घोषणा से 86 प्रतिशत नोट व्यवस्था से बाहर हो गए थे। इसकी भरपाई नोटबंदी के बाद जारी 2000 और 500 रुपए के नए नोटों से अविलंब करने की आवश्यकता थी।

भारतीय वायुसेना द्वारा एक आरटीआई आवेदन को दिए गए जवाब के अनुसार, सरकार के 8 नवंबर 2016 को 1000 और 500 रुपए के पुराने नोटों को अचानक से प्रचलन से बाहर करने के बाद उसके परिवहन विमानों सी-17 और सी-130जे सुपर हरक्यूलिस ने सेक्युरिटी प्रिंटिंग प्रेस और टकसालों से देश के विभिन्न हिस्सों में नोटों की ढुलाई करने के लिए 91 चक्कर लगाए।

उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने नोटबंदी की घोषणा करने से पहले खुद को पूरी तरह तैयार किया होता तो इस तरह की स्थिति से बचा जा सकता था। नोटबंदी के बाद सरकार ने 2016-17 में 500 और 2000 रुपए और अन्य मूल्य के नए नोटों की छपाई पर 7965 करोड़ रुपए खर्च किए थे। इस मद में पिछले वर्ष में खर्च की गई 3421 करोड़ रुपए की रकम की तुलना में यह दोगुनी राशि थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वादे पूरे करने के लिए मोदी सरकार को पांच साल की जरूरत : सुब्रमण्यम स्वामी