Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आपात स्थिति में उतरा वायुसेना का हेलीकॉप्टर, सभी सुरक्षित

हमें फॉलो करें आपात स्थिति में उतरा वायुसेना का हेलीकॉप्टर, सभी सुरक्षित
, बुधवार, 19 अक्टूबर 2016 (18:47 IST)
नई दिल्ली। वायुसेना का एक एमआई-17 वी 5 हेलीकॉप्टर बुधवार सुबह उत्तराखंड में बद्रीनाथ से उड़ान भरते के तुरंत बाद आपात स्थिति में उतारा गया। 
        
वायुसेना के प्रवक्ता ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं और जमीन पर भी किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। 
       
हेलीकॉप्टर ने बद्रीनाथ के निकट घस्तौली से उड़ान भरी थी और इसमें एक अभ्यास में हिस्सा ले रहे 12 ग्रिनेडियर के सैन्यकर्मी सवार थे। उड़ान भरने के कुछ समय बाद पायलट को हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में उतारना पड़ा। 
 
उतरने के बाद हेलीकॉप्टर पलट गया। इसमें सवार चालक दल के सदस्य और अन्य सेनाकर्मी सुरक्षित बताए गए हैं। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए वायुसेना ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत का चीन के साथ लद्दाख में पहला सैन्य अभ्यास