शुक्रवार सुबह चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर के लिए उडान भरने वाले भारतीय वायुसेना के परिवहन विमान एएन -32 के लापता होने की खबर है। वायुसेना के सूत्रों के अनुसार विमान में चालक दल के 6 सदस्यों सहित कुल 29 लोग सवार हैं। इस विमान ने सुबह लगभग साढ़े सात बजे चेन्नई स्थित वायुसेना के ताम्बरम हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी।
वायुसेना के अनुसार विमान को साढ़े ग्यारह बजे पोर्ट ब्लेयर उतरना था, लेकिन यह अभी वहां नहीं पहुंचा है। वायुसेना ने अभी विमान के लापता होने की पुष्टि नहीं की है और उसका कहना है कि अभी इसे लापता नहीं कहा जा सकता। वह इसे तकनीकी भाषा में 'ओवरड्यू' बता रही है। वायुसेना ने कहा है कि विमान की खोज की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार विमान का पता लगाने के लिए नौसेना, तटरक्षक बल और वायुसेना ने बंगाल की खाड़ी में व्यापक खोज अभियान शुरू कर दिया है। नौसेना ने अपने चार जलपोतों और टोही विमानों को अभियान में लगा दिया है। (वार्ता)