Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लद्दाख में ‘चादर ट्रेक’ के दौरान फंसे 107 लोगों को वायुसेना ने बचाया

हमें फॉलो करें लद्दाख में ‘चादर ट्रेक’ के दौरान फंसे 107 लोगों को वायुसेना ने बचाया
, शुक्रवार, 17 जनवरी 2020 (07:33 IST)
नई दिल्ली। लद्दाख में चादर ट्रैक के दौरान जांस्कर नदी में आई अचानक बाढ़ के बाद वहां फंसे 107 पर्यटकों को वायुसेना ने एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर्स की मदद से बचा लिया। बचाए गए लोगो में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
 
भारतीय वायु सेना ने लद्दाख के नवगठित नागरिक प्रशासन, सेना की इकाइयों और स्थानीय आपदा राहत टीमों के साथ किए गए बचाव अभियान के बारे में ट्वीट किया।
भारतीय वायु सेना ने ट्वीट किया, 'भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने आज दोपहर फंसे अन्य ट्रेकर्स के साथ 9 विदेशी नागरिकों (02फ्रांसीसी और 07 चीनी) को सफलतापूर्वक हवाईमार्ग से निकाला गया। लद्दाख की एक बीमार महिला यात्री को वायुसेना के चिकित्सा कर्मियों द्वारा जमीन पर और उड़ान के दौरान आवश्यक चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई।'
 
भारतीय वायु सेना ने अपने बयान में कहा कि इसके हेलीकॉप्टरों ने पिछले दो दिनों में 107 लोगों बचाया है। भारतीय वायु सेना बचाव अभियान तब तक जारी रखेगा जब तक कि सभी फंसे हुए ट्रेकर्स, गाइड और पोर्टर्स को सुरक्षित बाहर नहीं निकाल दिया जाता।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Jio ने फिर बनाया रिकॉर्ड, 36.9 करोड़ ग्राहकों के साथ बनी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी