नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना ने अपनी स्थापना की 84वीं वर्षगांठ पर शनिवार को फेसबुक पर अपना पेज खोलकर सोशल मीडिया पर अपनी पारी का आगाज कर दिया।
वायुसेना ने अपनी अग्रिम पंक्ति के विमान एसयू-30 एमकेआई से अपने प्रोफाइल पेज को अपडेट किया है और अपना ध्येय वाक्य रखा है- 'दंड देने की शक्ति'। वायुसेना ने अपने प्रमुख अरुप राहा का बधाई संदेश और स्थापना दिवस की 84वीं वर्षगांठ के अवसर पर बनाई गई लघु फिल्म को अपनी सबसे पहले की पोस्ट में रखा है।
तीनों सेनाओं में वायुसेना आखिरी सेना है जिसने अब सोशल मीडिया के क्षेत्र में कदम रखा है। थलसेना पहले ही सोशल मीडिया पर सक्रिय हो चुकी है तथा उसके बाद नौसेना हाल में सोशल मीडिया में दाखिल हुई थी। (वार्ता)