Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिका-ईरान तनाव : भारत की एयरलाइंस और 9 अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनियां नहीं करेंगी ईरानी एयरस्पेस का इस्तेमाल

हमें फॉलो करें अमेरिका-ईरान तनाव : भारत की एयरलाइंस और 9 अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनियां नहीं करेंगी ईरानी एयरस्पेस का इस्तेमाल
, शनिवार, 22 जून 2019 (22:29 IST)
नई दिल्ली। अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बीच भारत के विमानन नियामक डीजीसीए ने शनिवार को कहा कि भारतीय एयरलाइनों ने ईरानी हवाई क्षेत्र के प्रभावित हिस्से से बचने और उड़ान मार्ग को उपयुक्त ढंग से पुनर्निर्धारित करने का फैसला किया है।
 
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने ट्विटर पर कहा कि डीजीसीए के परामर्श से सभी भारतीय एयरलाइन संचालकों ने यात्रियों के लिए सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए ईरानी हवाई क्षेत्र के प्रभावित हिस्से से बचने का फैसला किया है।
 
अमेरिकी विमानन नियामक, संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने शुक्रवार को एयरमैन को एक नोटिस (नोटम) जारी किया जिसमें अग्रिम सूचना मिलने तक अमेरिका में पंजीकृत विमानों के ईरान के हवाई क्षेत्र से होकर जाने पर रोक लगा दी गई।
 
गौरतलब है कि क्षेत्र में सैन्य गतिविधियां तेज होने के चलते अमेरिका और ईरान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। डीजीसीए के फैसले के बाद एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अश्वनी लोहानी ने कहा कि एयर इंडिया की उड़ानों पर इसका कोई ठोस प्रभाव नहीं है। आने वाली उड़ानों के मार्ग को पुनर्निधारित करने पर काम किया जा रहा है।
 
गौरतलब है कि 26 फरवरी को बालाकोट हमले के बाद से भारतीय एयरलाइनों के लिए पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र का अधिकांश हिस्सा बंद है, ऐसे में शनिवार को प्रभावित ईरानी हवाई क्षेत्र से बचने के निर्णय से पश्चिम एशियाई देशों, यूरोपीय देशों और अमेरिका की ओर जाने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए दिक्कतें पैदा हो सकती हैं।
 
गुरुवार को ईरान ने अपने हवाई क्षेत्र में एक अमेरिकी सैन्य ड्रोन को मार गिराया था जिसके बाद एफएए ने चेतावनी जारी की थी कि ऐसी आशंका है कि वाणिज्यिक विमानों को गलती से ईरानी हवाई क्षेत्र में निशाना बनाया जा सकता है। इसके बाद दुनियाभर की प्रमुख एयरलाइनों ने अपने विमान के मार्ग को बदल दिया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रतिबंधित संगठन सिमी के 3 सदस्यों को 7 साल की कारावास, 10 हजार का अर्थदंड भी