जम्मू। भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से दागी गईं 2 टैंकरोधी मिसाइलें बुधवार को निष्क्रिय कर दीं।
अधिकारियों ने बताया कि यह दोनों टैंकरोधी मिसाइलें पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम इलाकों में मिली थीं। इन्हें सेना के इंजीनियरों ने निष्क्रिय कर दिया। पाकिस्तान बीते करीब 1 महीने से नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के तंगधार में पाकिस्तान की ओर से की जा रही फायरिंग में 2 भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद अब भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर के आतंकी कैंपों पर धावा बोला था।
भारतीय सेना ने 4 आतंकी कैंपों को निशाना बनाते हुए आर्टिलरी गन से गोले दागे। भारतीय सुरक्षाबलों की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में आतंकी संगठन जैश और हिजबुल के करीब 35 आतंकियों के साथ 10 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे।