Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारतीय सेना की पाक को खरी-खरी

हमें फॉलो करें भारतीय सेना की पाक को खरी-खरी

सुरेश एस डुग्गर

भारतीय थलसेना के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलेट्री ऑपरेशन (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट ने पाकिस्तान थलसेना के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलेट्री ऑपरेशन मेजर जनरल साहिर शमशाद से बातचीत की। 
 
साढ़े तीन बजे हुई इस बातचीत में लेफ्टिनेंट जनरल भट्ट ने लाइन ऑफ कंट्रोल पर पाकिस्तानी सेना की ओर से बिना किसी उकसावे के लगातार जारी युद्धविराम उल्लंघन पर सवाल उठाया। लेफ्टिनेंट जनरल भट्ट ने कहा कि पाकिस्तानी सेना जान बूझकर एलओसी के पास रहने वाली स्थानीय आबादी को निशाना बना रही है। 
 
मंगलवार को नौशेरा में पाकिस्तानी सेना ने स्कूली बच्चों को निशाना बनाया और काफी मुश्किल से उन बच्चों को सुरक्षित बचाया गया। भारतीय सेना के डीजीएमओ ने कहा कि पेशेवर सेना ऐसी हरकत नही करती है। भारतीय सेना कभी भी आम आदमी को निशाना नही बनाती है।
 
पाकिस्तान के डीजीएमओ को साफ तौर बताया गया कि अगर ऐसे ही युद्धविराम उल्लंघन होता रहा और घुसपैठ की कोशिश में कमी नहीं आई तो माहौल और खराब हो सकता है। 
 
पाकिस्तानी डीजीएमओ को अपनी सेना पर कड़ा नियंत्रण रखने को कहा और हिदायत दी कि ऐसी गतिविधियों से बाज आए। भारतीय सेना ऐसे तमाम उपाय कर रही है कि जिससे आम लोगों के जान-माल की हिफाजत हो सके।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चौतरफा बिकवाली से लुढ़का बाजार