Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कालेधन पर सूचना देने को तैयार स्विट्जरलैंड लेकिन मोदी सरकार को लगेगा झटका

हमें फॉलो करें कालेधन पर सूचना देने को तैयार स्विट्जरलैंड लेकिन मोदी सरकार को लगेगा झटका
नई दिल्ली , सोमवार, 27 मार्च 2017 (11:46 IST)
मोदी सरकार सत्ता में आने के बाद से ही विदेश में रखे कालेधन को भारत लाने का प्रयास कर रही है लेकिन कालेधन पर स्विट्जरलैंड से मिलने वाली जानकारियों को लेकर सरकार को लग सकता है झटका क्योंकि स्विट्जरलैंड ने कहा है कि अगर कालेधन की सूचनाओं के स्वत: आदान-प्रदान की प्रस्तावित व्यवस्था के तहत गोपनीयता की शर्त को भंग किया गया तो वह सूचना देने के काम को निलंबित कर सकता है।
 
उल्लेखनीय है कि एक समझौते के तहत स्विट्जरलैंड अपने यहां के बैंकों में जमा कालेधन की सूचना अन्य देशों को अगले साल से देने की स्वचालित व्यवस्था के लिए तैयार है। इस समझौते में भारत और अन्य देश शामिल हैं। स्विट्जरलैंड के अंतरराष्ट्रीय वित्तीय मामलों के विभाग एसआईएफ ने एक बयान में कहा- घरेलू वित्तीय संस्थाएं पहली बार इस साल आंकड़े एकत्रित कर रही हैं।
 
स्विट्जरलैंड के कर अधिकारी भागीदार देशों के साथ सूचनाओं का आदान-प्रदान 2018 में करेंगे। एसआईएफ ने अपनी त्रैमासिक समाचार पत्रिका के ताजा अंक में लिखा है कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सूचनाएं गलत हाथों में ना पड़ें या उनका दुरूपयोग ना हो। विभाग ने कहा, स्विट्जरलैंड उन सभी देशों और क्षेत्रों के साथ कर-संबंधी सूचनाओं का आदान-प्रदान करने को सैद्धांतिक रूप से तैयार है जो संबंधित शर्तों को पूरा करते हैं।
 
इस दृष्टि से इस अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था में सूचनाओं की गोपनीयता और सुरक्षा महत्वपूर्ण बात है। कालेधन के खतरों से निपटने की एक अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धता के तहत स्विट्जरलैंड ने एक जनवरी 2017 से सूचनाओं के स्वत: आदान-प्रदान के नियमों को प्रभावी बना दिया है। इसके तहत सूचनाओं का पहला आदान-प्रदान कुछ देशों के साथ अगले साल किया जाएगा जिनमें भारत भी शामिल है।
 
गौरतलब है स्विस बैंक अपने ग्राहकों की गोपनीयता की प्रति प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते हैं। यही वजह है कि दुनिया के अधिकतर लोग अपने-अपने देशों में कर से बचने के लिए बड़ी मात्रा में राशि स्विस बैंकों में जमा कराते हैं। लेकिन कालेधन के खिलाफ वैश्विक मुहिम और अमेरिका यूरोप जैसे देशों के दबाव के बाद स्विट्जरलैंड खाताधारकों की जानकारी संबंधित देशों को देने पर सहमति जताई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीओके के लिए रवाना हुई 'कारवां-ए-अमन'