Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नोटबंदी : विपक्षी सदस्यों ने संसद परिसर में किया प्रदर्शन

हमें फॉलो करें नोटबंदी : विपक्षी सदस्यों ने संसद परिसर में किया प्रदर्शन
, सोमवार, 28 नवंबर 2016 (17:50 IST)
नई दिल्ली। नोटबंदी के कारण आम लोगों को होने वाली परेशानियों पर चिंता व्यक्त करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ विभिन्न विपक्षी दलों के सांसदों ने सोमवार को संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। विपक्ष सोमवार को इस मुद्दे पर 'जन आक्रोश दिवस' भी मना रहा रहा है।
हालांकि संसद भवन परिसर में इस विरोध प्रदर्शन में तृणमूल कांग्रेस, जदयू, सपा और बसपा का कोई सांसद नहीं दिखाई दिया, वहीं इसमें बीजद की उपस्थिति दिखाई दी। विपक्ष के संयुक्त विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने वालों में कांग्रेस उपाध्यक्ष के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरप्पा मोइली के अलावा राजद के जयप्रकाश नारायण यादव, राकांपा की सुप्रिया सुले, द्रमुक की कनिमोई, माकपा के मोहम्मद सलीम आदि शामिल थे।
 
विपक्षी सदस्य इस मुद्दे पर नारेबाजी कर रहे थे और उन्होंने नोटबंदी के कारण लोगों को पेश आ रहीं परेशानियों को दूर करने के लिए कदम उठाने की सरकार से मांग की। कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने मोदी सरकार के नोटबंदी के कदम को फर्जी लड़ाई बताया और कहा कि यह कालेधन के खिलाफ असली लड़ाई नहीं है।
 
राजद के जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि नोटबंदी के कारण लोगों में नाराजगी है और यह सड़कों पर लोगों के विरोध प्रदर्शन से स्पष्ट है। कालेधन के खिलाफ लड़ाई के नाम पर गरीब लोगों को परेशान किया जा रहा है जबकि अमीर लोग बचकर निकल रहे हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'नाभा जेलकांड' में एक कार कैथल से बरामद