Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारतीय नौसेना का विमान उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त

हमें फॉलो करें भारतीय नौसेना का विमान उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त
कोच्चि , मंगलवार, 21 नवंबर 2017 (14:23 IST)
कोच्चि। भारतीय नौसेना का दूर से नियंत्रित किया जाने वाला विमान (आरपीए) मंगलवार को यहां नौसैनिक अड्डे के बाहर उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
 
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि हादसा आज सुबह हुआ, जब इस्राइल निर्मित पायलट रहित विमान ने नौसेना हवाई अड्डे से नियमित अभ्यास के लिए उड़ान भरी थी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना तकनीकी कारणों के चलते हुई।
 
विज्ञप्ति के अनुसार, 'सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर उड़ान भरने के बाद एक आरपीए ‘सर्चर’ नौसैनिक हवाईअड्डे आईएनएस गरूड़ के उत्तर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वह नियमित निगरानी अभियान पर था।'
 
प्रवक्ता ने बताया कि बहरहाल, न कोई हताहत हुआ और न ही किसी संपत्ति को कोई नुकसान पहुंचा है। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए बोर्ड का गठन किया गया है। दुर्घटना से हवाई पट्टी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। (भाषा) 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पद्मावती दीपिका का सिर सुरक्षित देखना चाहते हैं कमल हासन