Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्‍तान का दाना- पानी बाद में बंद करना, पहले अपनी रोटी सेंक लो, राजनीतिक रायता फैला लो

Advertiesment
हमें फॉलो करें pahalgam attack

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 29 अप्रैल 2025 (15:56 IST)
जैसा कि पूर्वानुमान था— जिसकी उम्‍मीद थी, आशंका थी कि पहलगाम में आतंकी हमला हो, 26 निर्दोष आम लोगों की मौत हो जाए और उस पर भारत की राजनीति सड़ांध न मारे ऐसे कैसे हो सकता है? यह बात किसी भी भारतीय के गले नहीं उतर रही थी कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हमला हुआ और 6 दिन बाद भी इस पर अब तक ‘राजनीतिक रायता’ नहीं फैला?

पांच दिन तो जैसे- तैसे गुजर गए, बैगर किसी बयानबाजी और आरोप प्रत्‍यारोप के, लेकिन अब पानी नेताओं की नाक से ऊपर आ गया। आखिरकार पाकिस्‍तान का दाना-पानी बंद करने वाले नेताओं ने अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकना शुरू कर ही दी। हमले के बाद एकजुट नजर आने वाला सत्‍ता और विपक्ष आखिरकार टीवी चैनलों और प्रेसवार्ता में फैल ही गया। आम जनता टीवी न्‍यूज चैनलों पर पहलगाम हमले पर नेताओं की राजनीति देखकर यही कह रही है कि नेताजी, पहले अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक लो, पाकिस्‍तान का दाना पानी बाद में बंद करते रहना। आखिर पाकिस्‍तान कहीं भाग कर तो जा नहीं रहा है। हमारा पडोसी मूल्‍क है, ज्‍यादा दूर भी नहीं है।

कांग्रेस की पोस्‍ट से तिलमिलाई भाजपा : दरअसल, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद अब भारत की राजनीतिक पार्टियां ही एकजुट नजर नहीं आ रही हैं। कांग्रेस की एक पोस्ट से भाजपा बुरी तरह तिलमिला गई है, जिसमें एक्स पर मोदी की की ऐसी तस्वीर पोस्ट की गई है, जिसमें उनके सिर्फ वस्त्र दिखाई दे रहे हैं। सिर के स्थान पर लिखा है-'गायब'।

भाजपा आईटी सेल का पलटवार : भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने ‘एक्स’ पर लिखा- कांग्रेस ने ‘सिर तन से जुदा’ वाली छवि का इस्तेमाल करके कोई संदेह नहीं छोड़ा है। यह महज एक राजनीतिक बयान नहीं है, यह मुस्लिम वोट बैंक को निशाना बनाने और प्रधानमंत्री के खिलाफ परोक्ष तरीके से उकसावे वाला काम है। कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट में प्रधानमंत्री की किसी पुरानी तस्वीर को उनके नाम के बिना दिखाया गया है, जिसमें केवल परिधान दिखाई दे रहे हैं और शरीर दिखाई नहीं दे रहा है। कांग्रेस ने ‘एक्स’ पर जारी इस पोस्ट में ऊपर ‘गायब’ लिखा है।

टीवी पर नेताओं के आरोप प्रत्‍यारोप की क्‍लिपिंग देखने के बाद अब सोशल मीडिया में भी यही सब चल रहा है कि यह वो समय था जब भारत को पाकिस्‍तान से जंग करना था, लेकिन यहां तो नेता आपस में ही जंग कर रहे हैं और पहलगाम हमले पर अपनी राजनीति चमकाने का काम कर रहे हैं, जबकि जनता सब जान रही है। जनता कह रही है कि अगर आपस में दरार पैदा करने से फुर्सत मिल जाए तो पाकिस्‍तान पर चलाई जाने वाली मिसाइल की धूल पौंछ लेना।
रिपोर्ट : नवीन रांगियाल

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रात में प्रेमिका से मिलने गया था, पिता ने गोली मारकर ली जान