Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एसी-2 होगा बंद, बढ़ेंगी एसी-3 की बोगियां

Advertiesment
हमें फॉलो करें एसी-2 होगा बंद, बढ़ेंगी एसी-3 की बोगियां
नई दिल्ली , गुरुवार, 20 अप्रैल 2017 (16:46 IST)
नई दिल्ली। रेलवे ने वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी की बोगियों को चरणबद्ध ढंग से हटाने और उनकी जगह वातानुकूलित थ्री टियर (एसी-3) कोचों को बढ़ाने का फैसला किया है और संकेत दिए हैं कि यात्रियों के विरोध 
के कारण फ्लैक्सी किराया प्रणाली को वापस लेकर सभी गाड़ियों के मूल किराए में एक समान बढ़ोतरी की जाएगी।
 
रेलवे बोर्ड के आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि रेलवे की 13 हज़ार यात्री गाड़ियों में धीरे-धीरे एसी-2 कोचों को कम करते हुए बंद किया जाएगा और उनकी जगह एसी-थ्री कोचों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन यात्री गाड़ियों में 20 या 22 कोच लगते हैं और उन्हें 24 कोच की गाड़ी बनाने का जो निर्णय हुआ है उनमें एसी-3 कोच ही बढ़ाये जाएंगे।
 
सूत्रों ने कहा कि एसी-3 कोचों से परिचालन लागत निकल रही है और पूरी तरह से एसी-3 कोच वाली गाड़ियों से कुछ मुनाफा भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि रेलवे की कोशिश है कि गैरवातानुकूलित शयनयान श्रेणी के कोचों को भी कम करके एसी-3 कोचों को बढ़ाया जाए।
 
राजधानी, शताब्दी, दूरंतो गाड़ियों में फ्लैक्सी किराया प्रणाली की समीक्षा से जुड़े सवालों पर आधिकारिक सूत्रों ने संकेत दिया कि इस प्रणाली को वापस लेने की दशा में वैकल्पिक उपायों पर विचार किया जा रहा है। यह भी सोचा जा रहा है कि सभी गाड़ियों के मूल किराए में 10 से 15 प्रतिशत की वृद्धि की जाए। उन्होंने कहा कि मासिक सीज़न टिकट के किरायों को बढ़ाने के बारे में भी विचार किया जा रहा है।
 
गाड़ियों की प्रतीक्षा सूची वाले टिकटों को रद्द कराने के कड़े नियमों के कारण आमजन को होने वाली परेशानी का उल्लेख करने पर उन्होंने आश्वासन दिया कि इसका समाधान भी जल्द निकाला जाएगा। गाड़ियों की लेटलतीफी को लेकर हो रही आलोचना के बारे में उन्होंने कहा कि जल्द ही यात्रियों को एसएमएस पर उनकी गाड़ी के विलंब की स्थिति की जानकारी दी जाएगी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रधानमंत्री को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत