Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

घने कोहरे से 15 दिसंबर को 13 ट्रेनों का परिचालन रद्द

Advertiesment
हमें फॉलो करें National News
, गुरुवार, 15 दिसंबर 2016 (00:20 IST)
नई दिल्ली। उत्तर भारत में घने कोहरे का कहर ट्रेनों के परिचालन पर जारी है। पटना राजधानी, भुवनेश्वर दुरंतो और अमृतसर शताब्दी सहित 20 ट्रेनें आज निरस्त कर दी गईं, जबकि 70 ट्रेनें अपने समय से कई घंटे पीछे चल रही हैं जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 15 दिसंबर को 13 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है।
एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने कहा कि नंदन कानन एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस, चेन्नई जीटी एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस और अर्चना एक्सप्रेस सहित 20 ट्रेनें खराब मौसम के चलते 14 दिसंबर को रद्द कर दी गईं।
 
वहीं पटना राजधानी, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, लखनउ-चेन्नई एक्सप्रेस, नई दिल्ली- हैदराबाद एक्सप्रेस, यूपी संपर्क क्रांति और सियालदाह एक्सप्रेस सहित 13 ट्रेनें 15 दिसंबर को निरस्त रहेंगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

36 छापों में 1000 करोड़ की अघोषित आय का पता लगा