Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खुशखबर! इंडिगो ने 3 दिन सस्ते किराए की पेशकश की

हमें फॉलो करें खुशखबर! इंडिगो ने 3 दिन सस्ते किराए की पेशकश की
, मंगलवार, 9 मई 2017 (01:03 IST)
नई दिल्ली। बजट एयरलाइन इंडिगो ने अपने नेटवर्क पर तीन दिन की गर्मियों की विशेष सेल की पेशकश की है। इसमें 899 रुपए तक के निचले किराए की पेशकश की गई है।
 
इंडिगो ने बयान में कहा कि यह पेशकश सोमवार खुली है और 10 मई तक उपलब्ध होगी। एयरलाइन ने चुनिंदा गंतव्यों के लिए 899 रुपए (सभी शुल्क शामिल) के किराए की पेशकश की है। 
 
इसमें मुंबई-गोवा, अहमदाबाद-मुंबई, चेन्नई-पोर्ट ब्लेयर, गुवाहाटी-हैदराबाद, मुंबई-गुवाहाटी, जम्मू-अमृतसर, दिल्ली-उदयपुर, कोलकाता-अगरतला मार्ग शामिल हैं। इंडिगो ने कहा है कि यह पेशकश 'पहले आओ पहले पाओ' पर आधारित है।
 
इस योजना के तहत टिकट बुक कराने के बाद उसे रद्द करने पर रिफंड नहीं मिलेगा। एयरलाइन 133 एयरबस ए320 विमानों के जरिए 46 गंतव्यों के लिए 932 दैनिक उड़ानों का परिचालन करती है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

2 साल बाद वनडे टीम में वापसी, फूले नहीं समा रहे हैं मोहम्मद श‍मी