Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महंगा हुआ इंडिगो एयरलाइंस का सफर, हर यात्री पर लगाया 400 रुपए फ्यूल सरचार्ज

हमें फॉलो करें महंगा हुआ इंडिगो एयरलाइंस का सफर, हर यात्री पर लगाया 400 रुपए फ्यूल सरचार्ज
नई दिल्ली , बुधवार, 30 मई 2018 (08:52 IST)
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने विमान ईंधन की बढ़ती कीमतों के बोझ को कम करने के लिए घरेलू मार्गों पर 400 रुपए प्रति यात्री तक का ईंधन अधिभार लगाने की घोषणा की है। कंपनी के इस कदम से किराए में वृद्धि होगी।
 
दुनिया की टॉप 5 सबसे सस्ती हवाई यात्रा करवाने वाली कंपनियों में शुमार इंडिगो पहली कंपनी है जिसने विमान ईंधन की बढ़ी कीमतों का बोझ यात्रियों पर डालने की घोषणा की है।
 
कंपनी ने विज्ञप्ति में कहा कि तेल और विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमतों में तेजी को देखते हुए उसने 30 मई से फिर से ईंधन अधिभार शुरू करने का निर्णय लिया है। 
 
इसके तहत एक हजार किलोमीटर के हवाई मार्ग के हर टिकट पर 200 रुपए का शुल्क लगाया जाएगा जबकि एक हजार किलोमीटर से लंबे मार्ग पर 4,00 रुपए का शुल्क लगेगा।
 
कंपनी ने कहा कि ईंधन अधिभार के रूप में हवाई किराए में मामूली वृद्धि से हवाई - यातायात की मांग पर कोई अहम प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रेलयात्रियों से बोले अमिताभ- मत पार करो पटरी, करो फुट ओवरब्रिज का इस्‍तेमाल