Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बड़ी खबर, इंडिगो विमानों को रोका, 47 उड़ानें रद्द

हमें फॉलो करें बड़ी खबर, इंडिगो विमानों को रोका, 47 उड़ानें रद्द
, मंगलवार, 13 मार्च 2018 (12:20 IST)
मुंबई। बजट एयरलाइंस इंडिगो ने मंगलवार को अपनी कम से कम 47 उड़ानें रद्द की हैं। कंपनी ने यह कदम नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा उसके आठ ए-320 नियो विमानों में प्रैट एंड व्हिटनी के खराब इंजन के चलते उन्हें खड़ा रखने के निर्देश देने के बाद किया है। इसके अलावा गो एयर के भी ऐसे तीन विमानों को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई है।
 
इंडिगो ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है कि 13 मार्च को उसकी घरेलू नेटवर्क की 47 उड़ानें रद्द की गई हैं। यह उड़ानें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, पटना, श्रीनगर, भुवनेश्वर, अमृतसर और गुवाहाटी इत्यादि स्थानों से हैं।
 
सोमवार को इंडिगो की लखनऊ जा रही एक उड़ान के 40 मिनट के भीतर ही अहमदाबाद लौट आने के बाद डीजीसीए ने व्हिप जारी किया था। इस उड़ान के दौरान विमान का इंजन खराब हो गया था।
 
सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए डीजीसीए के निदेशक ने 12 मार्च को कंपनी के उन ए-320 नियो विमानों को तत्काल उड़ान भरने से रोक दिया जिनमें पीडब्ल्यू 1100 इंजन लगे हुए हैं। इससे पहले इंडिगो के तीन और ए-320 नियो विमानों को फरवरी में उड़ान भरने से रोक दिया गया था।
 
सोमवार को इंडिगो और गो एयर के 11 विमानों को खड़ा किए जाने के बाद दर्जनों उड़ानें रद्द हुई्ं और देशभर में हजारों यात्रियों को परेशानी हुई। (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जया बच्चन पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर घिरे नरेश अग्रवाल, इस तरह जताया खेद...