Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंडिगो का बड़ा फैसला, पूर्वोत्तर के लोगों को मिलेगी राहत...

हमें फॉलो करें इंडिगो का बड़ा फैसला, पूर्वोत्तर के लोगों को मिलेगी राहत...
नई दिल्ली , गुरुवार, 12 जनवरी 2017 (18:04 IST)
नई दिल्ली। बजट एयरलाइन इंडिगो ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर गुरुवार को सामाजिक सेवा 'आखिरी आहुति' शुरू की जिसके तहत गुडगांव स्थित विमानन कंपनी दिल्ली में मरने वाले पूर्वोत्तर के लोगों के पार्थिव शरीर बिना किसी खर्च के उनके घर पहुंचाएगी।
 
इंडिगो ने एक विज्ञप्ति में कहा कि हालांकि यह सेवा केवल दिल्ली पुलिस की सिफारिश पर ही उपलब्ध होगी। यह सेवा पूर्वोत्तर से बहुत वंचित तबके के लोगों के मृतकों के शव ले जाने की सहूलियत देने के लिए शुरू की गई है।
 
कंपनी ने कहा कि पूर्व में ऐसी कई घटनाएं सामने आईं, जहां दिल्ली में रह रहे पूर्वोत्तर के लोगों की मृत्यु हो गई और उनके रिश्तेदारों की अनुपस्थिति में दिल्ली-एनसीआर में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। वित्तीय दिक्कतों के चलते मृतक के रिश्तेदार शव को अपने पैतृक गांव या नगर ले जाने में असमर्थ थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शराबबंदी पर मोदी से क्या बोले नीतीश...