Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, मुठभेड़ में 2 आत‍ंकी ढेर

हमें फॉलो करें LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, मुठभेड़ में 2 आत‍ंकी ढेर

सुरेश एस डुग्गर

, सोमवार, 30 अगस्त 2021 (20:46 IST)
जम्मू। भारतीय सेना ने पुंछ में एलओसी को पार करने की कोशिश कर रहे आतंकियों के एक गुट को घेरकर 2 आतंकियों को ढेर कर दिया। बाकी भागकर पुनः पाकिस्‍तानी सेना की शरण में चले गए हैं। घुसपैठ के प्रयास के उपरांत एलओसी पर हाईअलर्ट जारी करने का कारण वे सूचनाएं हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि सैकड़ों आतंकी उस पार इंतजार में हैं।

रक्षाधिकारियों के बकौल, पुंछ में एलओसी से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों के प्रयास को सुरक्षाबलों ने नाकाम बना दिया है। यही नहीं इस दौरान सुरक्षाबलों ने भारतीय सीमा में प्रवेश कर 2 आतंकियों को मार भी गिराया है। सुरक्षाबलों की गोलीबारी के बाद बाकी आतंकवादी वापस पाकिस्तान की ओर भाग निकले।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घुसपैठ का यह प्रयास आज तड़के किया गया। सैनिकों ने कुछ संदिग्धों को भारतीय सीमा में प्रवेश करते हुए देखा। भारतीय जवानों ने गोलीबारी से पहले उन्हें वापस लौटने की चेतावनी दी। इसके बाद जब घुसपैठियों ने भी जवानों पर गोलीबारी करते हुए भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश की तो भारतीय जवानों द्वारा की गई गोलीबारी में एक आतंकी वहीं ढेर हो गया, जबकि एक आतंकी का बाद में मार गिराया गया।
ALSO READ: काबुल पर फिर हुआ रॉकेट से हमला, अमेरिकी सेना की वापसी से पहले दहला शहर
रक्षा जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि इलाके में अभियान अब भी जारी है। प्रवक्ता ने बताया कि 30 अगस्त को तड़के एलओसी के पार से आतंकियों ने पुंछ सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की। सेना के मुस्तैद जवानों ने एकीकृत निगरानी ग्रिड के प्रभावी उपयोग से पुंछ सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश का पता लगा लिया।
ALSO READ: कौन था ‘पंजशीर का शेर’, जिसे पकड़ने के लिए 9 बार रचा ‘षड्यंत्र’, लेकिन एक बार भी घाटी नहीं लांघ सकी ‘सोवियत सेना’
उन्होंने बताया कि सेना के जवानों ने उन्हें ललकारा, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें 2 आतंकी मारे गए। लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद ने बताया कि मुस्तैद सैनिकों की यह कार्रवाई एलओसी पर किसी भी दुस्साहस को नाकाम करने के भारतीय सेना के संकल्प को दिखाती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

किसान आंदोलन : करनाल लाठीचार्ज में शामिल अधिकारियों के खिलाफ दर्ज हो मामला, किसान महापंचायत में उठी मांग