Justdial पर स्पा मसाज की इन्क्वायरी की तो मिली 150 लड़कियों की 'रेट लिस्ट'
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर बताया कि शिकायतों के बीद मैंने जस्ट डायल पर कॉल कर स्पा मसाज की झूठी जानकारी ली थी। इसके बाद मेरे फोन पर 50 मैसेज आए एवं इनमें 150 से अधिक लड़कि
नई दिल्ली। एक सनसनीखेज घटनाक्रम के तहत दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को उस समय झटका लगा जब उन्होंने जस्ट डायल (Justdial) पर कॉल कर स्पा मसाज के लिए फेक इन्क्वायरी की तो उन्हें 150 से ज्यादा लड़कियों (Call Girls) की 'रेट लिस्ट' भेज दी गई।
स्वाति ने इस मामले में जस्ट डायल को नोटिस जारी किया है साथ ही दिल्ली क्राइम ब्रांच को नोटिस जारी इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। स्वाति के ट्वीट के मुताबिक उन्हें दिल्ली में स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट चलाए जाने की काफी शिकायतें मिल रही थीं। इसी के चलते उन्होंने फेक इन्क्वायरी की थी।
स्वाति ने ट्वीट कर बताया कि शिकायतों के बीद मैंने जस्ट डायल पर कॉल कर स्पा मसाज की झूठी जानकारी ली थी। इसके बाद मेरे फोन पर 50 मैसेज आए एवं इनमें 150 से अधिक लड़कियों का रेट बताए गए। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जो भी संभव होगा कार्रवाई की जाएगी।
इस बीच, स्वाति मालीवाल ने जस्ट डायल को भी एक पत्र लिखकर इस सिलसिले में पूरी जानकारी मांगी है।