Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली में भीषण गर्मी, छुट्टी के बावजूद खुले स्कूलों को तत्काल बंद करने के निर्देश

हमें फॉलो करें दिल्ली में भीषण गर्मी, छुट्टी के बावजूद खुले स्कूलों को तत्काल बंद करने के निर्देश

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , सोमवार, 20 मई 2024 (22:52 IST)
Instructions to immediately close schools open despite holidays in Delhi : दिल्ली सरकार ने उन निजी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों को तत्काल प्रभाव से कक्षाएं बंद करने को कहा है जो गर्मी की छुट्टियों के बावजूद इसे आयोजित कर रहे हैं। शिक्षा निदेशालय ने एक परिपत्र में कहा कि सभी स्कूलों को इस शैक्षणिक वर्ष के लिए 11 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रखने का निर्देश दिया गया है।
परिपत्र में कहा गया, सभी सरकारी स्कूल 11 मई से बंद हैं। हालांकि यह देखा गया है कि कुछ सरकारी सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूल भीषण गर्मी के दौरान भी खुले हैं। परिपत्र में कहा गया है, इसलिए दिल्ली के सभी सरकारी सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूलों के प्रमुखों को तत्काल प्रभाव से ग्रीष्मकालीन अवकाश के लिए स्कूल बंद करने की सलाह दी जाती है।
दिल्ली में हाल के दिनों में तापमान में लगातार वृद्धि देखी गई है। रविवार को इस मौसम का उच्चतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शनिवार का तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस था, जबकि शुक्रवार को 42.5 डिग्री सेल्सियस रहा था। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले पांच दिन के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी करते हुए दिल्ली के कई हिस्सों में लू चलने और अन्य इलाकों में भीषण लू चलने का अनुमान जताया है। (भाषा) (File Photo) 
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Update : दिल्ली में गर्मी का कहर, पारा फिर 47 के पार, लू के लिए रेड अलर्ट