Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नए साल पर मुंबई पर मंडराया आतंकी हमले का खतरा, रद्द की गई पुलिस की छुट्टियां

Advertiesment
हमें फॉलो करें नए साल पर मुंबई पर मंडराया आतंकी हमले का खतरा, रद्द की गई पुलिस की छुट्टियां
, गुरुवार, 30 दिसंबर 2021 (20:40 IST)
मुंबई। मुंबई में नववर्ष की पूर्व संध्या पर संभावित आतंकी हमले के खुफिया अलर्ट के बीच शहर की पुलिस ने रेलवे स्टेशनों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। साथ ही पूरी क्षमता उपलब्ध रहने के मद्दनेजर पुलिसकर्मियों के साप्ताहिक अवकाश रद्द कर दिए गए हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के मद्देनजर पुलिस 31 दिसंबर को शहरभर में कड़ी सतर्कता बरतेगी। गेटवे ऑफ इंडिया और मरीन ड्राइव जैसे प्रमुख स्थानों पर लोगों की भीड़ जुटने को ध्यान में रखते हुए शहर में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया जाएगा।

अन्य अधिकारी ने बताया कि नववर्ष उत्सव को निशाना बनाए जाने की आशंका के बीच प्रमुख रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है क्योंकि ऐसे भीड़ वाले स्थानों को 'आसान निशाना' समझा जाता है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जमीन पर पटककर शख्‍स को लगाई वैक्सीन, जानिए क्‍या है मामला...