नोटबंदी से जमा हुए नकद से बैंकों के पास काफी धन आ गया है जिसका एक प्रभाव देखने को मिला जब कई बैंकों ने बेसिस पाइंट्स में कटौती करते हुए आम लोगों को राहत पहुंचाई। ब्याज दरों में 0.9 पर्सेंट की कटौती किए जाने के बाद होम लोन समेत सभी कर्ज सस्ते हो सकते हैं। खासतौर पर 20 से 25 साल तक की लंबी अवधि के लिए कर्ज लेने वाले लोगों को इससे फायदा होगा। एक साथ ब्याज दर में 90 बेसिस पॉइंट्स की कटौती किए जाने से 25 साल के होम लोन का समय सीधे तौर पर करीब 5 साल कम हो जाएगा।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई बार ब्याज दर में कटौती होने पर बैंकों की ओर से आमतौर पर ईएमआई की राशि में कमी नहीं होती है, लेकिन नए रेट्स के मुताबिक किस्तों की संख्या में जरूर कमी हो जाती है। आइए जानते हैं कि इस कटौती से आपको होगा कितना लाभ :