नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) धोखाधड़ी मामले में भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के भाई नेहल दीपक मोदी के खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है।
मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में 40 वर्षीय नेहल के खिलाफ ग्लोबल अरेस्ट वारंट जारी किया गया है। इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रहा है। नेहल बेल्जियम का नागरिक है। उसका जन्म भी बेल्जियम में ही हुआ है।
ईडी ने इस मामले में दायर किए गए आरोपपत्र में नेहल को नामजद किया है। उस पर सबूतों को नष्ट करने का आरोप है। नीरव मोदी पर पीएनबी से करीब 14,000 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप है।