Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईआरएनएसएस 1सी का सफल प्रक्षेपण

हमें फॉलो करें आईआरएनएसएस 1सी का सफल प्रक्षेपण
श्रीहरिकोटा , गुरुवार, 16 अक्टूबर 2014 (08:26 IST)
इसरो के अध्यक्ष के राधाकृष्णन ने प्रक्षेपण के बाद कहा, 'भारत ने सफलतापूर्वक आईआरएनएसएस 1 सी को प्रक्षेपित कर दिया है। इसरो की पूरी टीम इसके लिए बधाई की पात्र है। उन्होंने इसके साथ ही उपग्रह के सफल प्रक्षेपण के लिए योगदान देने वाले पूरे दल को भी बधाई दी।
 
यह सातवां मौका है जब इसरो ने अपने अभियानों के लिए पीएसएलवी के एक्सएल संस्करण का इस्तेमाल किया है।
 
पूरी तरह से विकसित आईआरएनएसएस सिस्टम में पृथ्वी से 36 हजार किलोमीटर की उंचाई पर जीईओ स्थतिक कक्षा में तीन उपग्रह होंगे तथा चार उपग्रह भूस्थतिक कक्षा में होंगे।
 
नेवीगेशनल सिस्टम से दो प्रकार की सेवाएं प्राप्त होंगी। एक होगी स्टैंडर्ड पोजिशनिंग सर्विस जो सभी इस्तेमालकर्ताओं को उपलब्ध कराई जाती है और दूसरी होगी... रिसट्रिक्टिड सर्विस जो केवल अधिकृत इस्तेमालकर्ताओं को ही प्रदान की जाती है।
 
आईआरएनएसएस सिस्टम में अंतत: सात उपग्रह शामिल होंगे और इसे 1420 करोड़ रुपए की लागत से वर्ष 2015 तक पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi