Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या मोदीराज में शतक लगाएगा रुपया, सुप्रिया श्रीनेत का दावा

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत का दावा, प्रधानमंत्री मोदी ने रुपए के मूल्य को 50 प्रतिशत तक डुबो दिया है। वह रुपए का शतक लगवाकर ही मानेंगे।

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्या मोदीराज में शतक लगाएगा रुपया, सुप्रिया श्रीनेत का दावा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 24 जनवरी 2025 (14:39 IST)
Rupee in Modiraj : कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत में गिरावट को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि वह रुपए का शतक लगवाकर ही मानेंगे। श्रीनेत ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने रुपए के मूल्य को 50 प्रतिशत तक डुबो दिया है।
 
पार्टी के सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में रुपए के मूल्य में 50 प्रतिशत की गिरावट आई है तथा रिजर्व बैंक द्वारा विदेशी मुद्रा भंडार से अरबों डॉलर खर्च करने के बावजूद रुपया संभल नहीं रहा है।
 
सकारात्मक घरेलू शेयर बाजार और अमेरिकी मुद्रा सूचकांक में नरमी के बीच रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 18 पैसे की बढ़त के साथ 86.26 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। रुपया गुरुवार को 9 पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.44 पर बंद हुआ था।
 
श्रीनेत ने मैग्निफाइंग ग्लास दिखाते हुए कहा कि मैं ढूंढ रही हूं कि रुपया कहां तक गिरता चला गया है? इसी के साथ यह भी ढूंढ रही हूं कि प्रधानमंत्री की गरिमा कहां तक गिरी है? आज रुपया ढूंढने पर भी नहीं मिल रहा है, गिरता ही चला जा रहा है, संभाले नहीं संभल रहा। रुपया 87 पर गोते लगाने को तैयार है। प्रधानमंत्री मोदी को कोई बताए कि रुपये का शतक नहीं लगवाना है, रुपये को संभालना है।
 
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की एक पुरानी टिप्पणी का हवाला देते हुए कटाक्ष किया कि एक बड़े महान अर्थशास्त्री ने कहा था कि जैसे-जैसे रुपया गिरता है, प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा गिरती है। सुना है प्रधानमंत्री आवास पर खुदाई चल रही है और ढूंढा जा रहा है कि प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा आखिर कौन से गड्ढे में जाकर गिर गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि रुपया अपने सबसे निचले स्तर पर 87 पार जाने की कोशिश में है।
 
श्रीनेत के अनुसार कि जब नरेन्द्र मोदी मई 2014 में भारत के प्रधानमंत्री बने थे, तब डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 58 थी। उन्होंने कहा कि मई, 2014 में एक डॉलर 58 रुपये का था और जनवरी 2025 में 1 डॉलर की कीमत 87 रुपये है। 
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि हालात ये हैं कि रुपए को बचाने के लिए रिजर्व बैंक ने पूरी ताकत लगा दी है। सितंबर, 2024 में विदेशी मुद्रा भंडार 704 अरब डॉलर था, लेकिन इसके बाद से रुपये को बचाने के लिए 80 अरब डॉलर यानी 6,83,000 करोड़ रुपये खर्च कर दिए गए, लेकिन रुपया संभल नहीं रहा है।
 
उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि रुपया भागता जा रहा है और प्रधानमंत्री मोदी पीछे से नारे लगा रहे हैं, अबकी बार 60 पार, 65 पार, 70 पार, 75 पार, 80 पार, 85 पार.. अब 87 पार भी करवा देंगे। नरेन्द्र मोदी ने ठान लिया है, वे रुपये का शतक लगवा कर ही रहेंगे।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शरीफुल 5 दिन और पुलिस रिमांड पर, सैफ अली खान पर किया था हमला