Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IS के 11 संदिग्ध आतंकवादी जमानत के लिए हाईकोर्ट में

Advertiesment
हमें फॉलो करें IS के 11 संदिग्ध आतंकवादी जमानत के लिए हाईकोर्ट में
, मंगलवार, 31 मई 2016 (09:04 IST)
नई दिल्ली। देशभर से गिरफ्तार किए गए 11 संदिग्ध आईएसआईएस सदस्यों ने जमानत के लिए सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया। निचली अदालत द्वारा जमानत याचिका खारिज करने के समय उनकी हिरासत नहीं बढ़ाए जाने के आधार पर उन्होंने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।
अपनी जमानत याचिका में उन्होंने आरोप लगाया है कि निचली अदालत ने 23 मई को उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी, जबकि ना ही उनके खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है और ना ही उनकी हिरासत अवधि बढ़ाई गई है। उनकी याचिका पर इस सप्ताह सुनवाई होने की उम्मीद है।
 
गिरफ्तार आरोपियों अबु अनस, मोहम्मद अफजल, मोहम्मद अब्दुल्ला खान, नजमुल हुदा, सोहैल अहमद, मोहम्मदी अलीम, आसिफ अली, मोहम्मद अब्दुल अहद, मुदब्बीर मुश्ताक शेख, इमरान और सैयद मुजाहिद ने यह याचिका दायर की है। एनआईए ने इस साल जनवरी में इन सभी को गिरफ्तार किया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

युद्ध नहीं है भारत-पाकिस्तान समस्याओं का हल: अब्दुल बासित