Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Israel embassy blast : CCTV में दिखे 2 संदिग्ध, दिल्ली में सुरक्षा सख्‍त

हमें फॉलो करें Israel embassy blast : CCTV में दिखे 2 संदिग्ध, दिल्ली में सुरक्षा सख्‍त
नई दिल्ली , बुधवार, 27 दिसंबर 2023 (11:20 IST)
Israel embassy blast news : दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित इसराइल के दूतावास के पास हुए हमले के बाद राजधानी में सुरक्षा सख्त कर दी गई है। मंगलवार शाम को हुए विस्फोट मामले में जांच तेज कर दी गई है। इस बीच  सीसीटीवी कैमरे में 2 संदिग्ध युवक दिखाई दिए हैं। 
 
सुरक्षा एजेंसियों ने अब्दुल कलाम रोड और पृथ्वीराज रोड पर कई सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली हैं। सूत्रों ने बताया कि विस्फोट से कुछ देर पहले 2 युवकों को घटनास्थल के करीब सड़क पर चलते हुए देखा जा सकता है।
 
घटनास्थल का दौरा करने वाले सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि चूंकि घटनास्थल पर विस्फोटक का कोई अवशेष नहीं मिला, इसलिए रासायनिक विस्फोट की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
 
एक अधिकारी ने कहा कि इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा कड़ी करते हुए राष्ट्रीय राजधानी में गश्त बढ़ा दी है।
 
घटनास्थल से इजराइली राजदूत को अभद्र भाषा में संबोधित एक पत्र बरामद किया गया है। फिंगर प्रिंट की पहचान के लिए पत्र को फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है। यह अंग्रेजी भाषा में लिखा गया एक पृष्ठ का पत्र है। इसके तार किसी ‘सर अल्लाह रेजिस्टेंस’ नामक संगठन से जुड़े होने की आशंका है। पत्र में यहूदी, फलस्तीन और गाजा जैसे शब्द लिखे गए हैं।
 
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष को शाम पांच बजकर 53 मिनट पर दूतावास के पीछे जिंदल हाउस की ओर एक तेज आवाज सुने जाने के बारे में सूचना देने वाली कॉल आयी थी जिसके बाद अपराध शाखा, बम निरोधक दस्ते, श्वान दल और फॉरेंसिक विभाग के दलों को घटनास्थल पर भेजा गया।
 
उन्होंने बताया कि करीब तीन घंटे तक इलाके में तलाश अभियान चलाया गया। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) के एक दल ने भी घटनास्थल का मुआयना किया है।
 
विस्फोट और पत्र बरामद होना दूतावास के समीप 2021 में हुए विस्फोट की याद दिलाता है जिसमें कुछ कारें क्षतिग्रस्त हुई थीं। एनआईए ने उस मामले की जांच की थी।
 
सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि इजराइल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से इजराइली दूतावास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शेयर बाजार लगातार चौथे सत्र में भी रहा तेजी पर, सेंसेक्स और निफ्टी में रही बढ़त