500 वर्षों के इंतजार के बाद अयोध्या में राम लला भव्य मंदिर में प्रतिष्ठित हो गए। अयोध्या में 6 दिन चले अनुष्ठान के बाद सोमवार 22 जनवरी को राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हो गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ धर्म, खेल, सिनेमा, उद्योग की बड़ी हस्तियों की मौजूदगी में यह ऐतिहासिक कार्यक्रम हुआ। इस बीच भारत में इसराइली राजदूत नाओर गिलोन ने हिन्दी में ट्वीट कर राम मंदिर को लेकर शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर भारत के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं... यह दुनिया भर के भक्तों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है... मैं भी राम मंदिर के जल्द दर्शन के लिए उत्सुक हूं...
अखिल भारतीय इमाम संगठन के मुख्य इमाम डॉ. इमाम उमेर अहमद इलियासी राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह पर कहा कि यह नए भारत का चेहरा है... हमारा सबसे बड़ा धर्म मानवता है, हमारे लिए राष्ट्र पहले है।