तिरूवनंतपुरम। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के प्रमुख ए एस किरण कुमार का कहना है कि अंतरिक्ष एजेंसी 2016 से हर साल दस प्रक्षेपणों का लक्ष्य बना रही है।
इसरो प्रमुख ने कहा कि हम हर साल 10 प्रक्षेपण करना चाहते हैं। अगले साल मार्च तक सात से आठ प्रक्षेपण हो जाएंगे। अगले साल से हम हर साल दस प्रक्षेपण करने की उम्मीद कर रहे हैं। महत्वाकांक्षी परियोजना के कुल व्यय को लेकर उन्होंने कहा कि 12वीं पंचवर्षीय योजना में उनका आवंटन घटा दिया गया था।
कुमार ने कहा कि इस साल हम आवंटन का पूरा इस्तेमाल करने की उम्मीद करते हैं और 6,000 से 7,000 करोड़ रुपए के बीच की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सात आईआरएनएसएस उपगहों में से चार पहले ही प्रक्षेपित किए जा चुके हैं और बाकी चालू वर्ष में प्रक्षेपित कर दिए जाएंगे।
इसरो के पास प्रक्षेपणों की भारी मांग है और वह श्रीहरिकोटा में एक तीसरे प्रक्षेपण स्थल की योजना बना रहा है। इसरो भारी मांग को देखते हुए प्रक्षेपण यानों की पूरी एकीकरण प्रक्रिया आउटसोर्स करने के लिए कार्यान्वयन मॉडल की संभावना तलाश रहा है।
इसरो प्रमुख ने साथ ही कहा कि चंद्रयान-2 की प्रगति संतोषजनक है और 2018 में इसके प्रक्षेपण की उम्मीद है। ग्रह संबंधी अगले मिशन को लेकर उन्होंने कहा कि चाहे वह मंगल या शुक्र मिशन हो, फैसला अंतरिक्ष सलाहकार समिति करेगी। (भाषा)