Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आयकर विभाग ने 4807 करोड़ रुपए की अघोषित आय का पता लगाया

Advertiesment
हमें फॉलो करें आयकर विभाग ने 4807 करोड़ रुपए की अघोषित आय का पता लगाया
नई दिल्ली , रविवार, 8 जनवरी 2017 (20:25 IST)
नई दिल्ली। आयकर विभाग (आईटी) की नोटबंदी के बाद कालाधन रखने वालों के खिलाफ देशभर में कार्रवाई से 4807 करोड़ रुपए की अघोषित आय का पता लगा है जबकि 112 करोड़ रुपए के नए  नोट जब्त किए गए हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कर अधिकारियों ने पिछले साल आठ नवंबर को घोषित नोटबंदी के बाद से आयकर कानून के प्रावधानों के तहत 1138 तलाशी, सर्वे और जांच कार्रवाई की। इतना ही नहीं विभाग ने कर चोरी तथा हवाला जैसे आरोपों को लेकर 5184 नोटिस जारी किए ।
 
विभाग ने उक्त अवधि के दौरान 609.39 करोड़ रुपए के नकद और आभूषण जब्त किए  और 112.8 करोड़ रुपए  की नई मुद्रा जब्त की। इसमें ज्यादातर नोट 2000 रुपए  के हैं। जब्त आभूषण का मूल्य 97.8 करोड़ रुपए  है।
 
सूत्रों के मुताबिक पांच जनवरी तक कुल 4807.45 करोड़ अघोषित आय का पता लगाया गया। कर विभाग ने 526 मामलों की आगे की जांच के लिए उसे सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय जैसी अन्य जांच एजेंसियों को सौंपा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पुराने नोटों को अस्‍वीकारना विश्वास का हनन : अहमद पटेल