sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जयललिता के घर को 'स्मारक' में बदलने का आग्रह

Advertiesment
हमें फॉलो करें J Jayalalitha
, गुरुवार, 8 दिसंबर 2016 (19:51 IST)
इरोड। टीएनसीसी ने गुरुवार को चेन्नई के पोइस गार्डन में स्थित दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के आवास ‘वेधा निलायम’ को उनके स्मारक में बदलने का अनुरोध किया। इसको स्मारक बनाने से पहले राज्य सरकार इसका अधिग्रहण कर ले।
टीएनसीसी अध्यक्ष एस तिरूनावुक्कारसू ने कहा कि लोगों को जयललिता द्वारा इस्तेमाल की गई चीजों को देखने की इजाजत दी जानी चाहिए। उन्होंने जयललिता की बीमारी और फिर निधन को लेकर दुख और सदमे से 77 लोगों की मौत पर भी दुख जताया।
 
पुडुचेरी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि विपक्षी अन्नाद्रमुक ने मुख्यमंत्री वी नारायणसामी के समक्ष आज एक याचिका प्रस्तुत कर उनसे अनुरोध किया कि सरकार केंद्र शासित प्रदेश में जयललिता की आदम कद की कांस्य की मूर्ति स्थापित करे।
 
अन्नाद्रमुक के सूत्रों ने बताया कि नारायणसामी ने प्रतिधिमंडल से कहा कि इस बाबत फैसला लेने के लिए कैबिनेट की एक बैठक बुलाई जाएगी। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पेटीएम में इस साल 2 अरब लेनदेन की उम्‍मीद