Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कश्मीर को मिला न्यू ईयर गिफ्ट, 5 महीने बाद कश्मीर में SMS और सरकारी अस्पतालों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट शुरू

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kashmir
, बुधवार, 1 जनवरी 2020 (08:36 IST)
जम्मू। कश्मीर के लोगों के लिए नया साल बड़ी सौगात लेकर आया साढ़े चार महीने बाद मंगलवार मध्यरात्रि से कश्मीर में सरकारी अस्पतालों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा और सभी मोबाइल फोन पर SMS सेवा शुरू कर दी गई है। यह कदम नववर्ष के आगमन के साथ उठाया गया है।
 
हालांकि मोबाइल इंटरनेट के अलावा अधिकतर सेवाएं प्रतिबंध के एक सप्ताह के भीतर जम्मू में शुरू कर दी गई थीं, लेकिन कश्मीर में लैंडलाइन और पोस्ट पेड सेवा कई चरणों में बहाल की गई।
 
जम्मू कश्मीर प्रशासन के प्रवक्ता रोहित कंसल ने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में 31 दिसंबर मध्यरात्रि से इंटरनेट सेवा और सभी मोबाइल फोन पर पूरी तरह से एसएमएस सेवा बहाल करने का निर्णय लिया गया है।
 
यह कदम नववर्ष के आगमन के साथ उठाया गया है। कश्मीर में अभी मोबाइल पर इंटरनेट और प्री पेड मोबाइल सेवा बहाल होना बाकी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नए साल पर बड़ा तोहफा, नहीं घटेगी PPF, KVP, NSC जैसी छोटी बचतों की ब्याज दरें