Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नरेन्द्र मोदी से गले मिले जगनमोहन रेड्डी, आंध्र के लिए विशेष राज्य के दर्जे पर की चर्चा

हमें फॉलो करें नरेन्द्र मोदी से गले मिले जगनमोहन रेड्डी, आंध्र के लिए विशेष राज्य के दर्जे पर की चर्चा
, रविवार, 26 मई 2019 (15:04 IST)
नई दिल्ली। वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगनमोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से रविवार को यहां उनके आवास पर मुलाकात कर आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर चर्चा की। इस दौरान दोनों नेता गले मिले और एक-दूसरे को जीत की बधाई दी। 

जगन ने मोदी से मुलाकात के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की और राज्य की अहम मांगों पर उनसे सहयोग मांगा। विशेष राज्य का दर्जा वाईएसआर कांग्रेस की अहम मांग है। रेड्डी ने अपने चुनाव प्रचार में कहा था कि वह राष्ट्रीय स्तर पर उस पार्टी को अपना समर्थन देंगे जो आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने का वायदा करेगी।
 
सूत्रों ने बताया कि रेड्डी ने मोदी के सात लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास में मुलाकात के दौरान आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने, राज्य की आर्थिक स्थिति तथा केन्द्र से कोष मिलने जैसे मुद्दों पर बातचीत की। 
 
उन्होंने बताया कि जगन ने 30 मई को विजयवाड़ा में मुख्यमंत्री के रूप में अपने शपथग्रहण कार्यक्रम में आने का मोदी को न्योता दिया। रेड्डी ने आंध्र भवन के अधिकारियों से भी मुलाकात की।

webdunia
गौरतलब है कि रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस को आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में 175 सीटों में से 151 सीटों पर और लोकसभा की 25 सीटों में से 22 सीटों पर प्रचंड जीत मिली है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तराखंड में भाजपा का कमाल, मोदी की सुनामी में टूट गए कई मिथक