Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जगमोहन डालमिया का कोलकाता में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Jagmohan Dalmia
, सोमवार, 21 सितम्बर 2015 (10:59 IST)
कोलकाता। बीसीसीआई के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया का सोमवार को कोलकाता में अंतिम संस्कार होगा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डालमिया के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि डालमिया का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। 75 वर्षीय डालमिया का रविवार को कोलकाता में निधन हो गया। डालमिया कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें तीन दिन पहले गुरुवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डालमिया कोलकाता के बीएम बिड़ला अस्पताल में भर्ती थे।

 
आंतरिक रक्तस्राव और अंगों के काम करना बंद कर देने से डालमिया का निधन हो गया। रविवार शाम छह बजे उनकी हालत बिगड़ गई और इसके तुरंत बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिससे वह उबर नहीं पाए। डालमिया पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और बीसीसीआई के रोजमर्रा के संचालन में सक्रिय रूप से हिस्सा नहीं ले पा रहे थे।
 
डालमिया ने 10 साल के अंतराल के बाद इस साल मार्च में दूसरी बार बीसीसीआई की कमान संभाली थी जब उन्हें चुनाव में वाकओवर मिल गया था। लेकिन इसके बाद से वह बीमार चल रहे थे और पिछले कुछ हफ्तों में उनकी तबीयत और बिगड़ गई। भारतीय क्रिकेट को पेशेवर बनाने का श्रेय डालमिया को जाता है। 1990 के दशक में डालमिया ने वैश्विक मंच पर भारतीय क्रिकेट को उसका स्थान दिलाया और बीसीसीआई को रसूखदार बनाया। डालमिया का जन्म 30 मई 1940 को हुआ था।
 
बीसीसीआई ने रविवार को अपने अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि क्रिकेट जगत को इस अनुभवी प्रशासक की काफी कमी खलेगी। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के निधन पर शोक व्यक्त किया। क्रिकेट जगत को गमगीन कर देने वाली खबर आने के बाद राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, 'श्री जगमोहन डालमिया के निधन पर हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।' रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, 'संकट की इस घड़ी में श्री जगमोहन डालमिया के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर श्री डालमिया की आत्मा को शांति प्रदान करे।'
 
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जगमोहन डालमिया के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि खेल प्रशासकों के बीच उनका दर्जा काफी बड़ा था। ममता ने कहा कि मैं इस बात से काफी दुखी हूं कि डालमिया जी नहीं रहे। खेल प्रशासकों के बीच उनका दर्जा काफी उंचा था, बंगाल को प्यार करने वाले सच्चे इंसान। उनके निधन ने खेल जगत में अपूरणीय रिक्त-स्थान पैदा कर दिया है। शोकाकुल परिवार एवं मित्रों को मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi