Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एक और जगुआर जामनगर में दुर्घटनाग्रस्त, बिना पैराशूट कूदा पायलट

Advertiesment
हमें फॉलो करें Jaguar plane
नई दिल्ली , शुक्रवार, 8 जून 2018 (14:38 IST)
नई दिल्ली। गुजरात के जामनगर के निकट वायुसेना का एक और जगुआर विमान शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, लेकिन सौभाग्य से पायलट समय रहते पैराशूट की मदद से बाहर निकलने में सफल रहा। पिछले तीन दिनों में जगुआर के दुर्घटनाग्रस्त होने का यह दूसरा मामला सामने आया है। 
 
वायुसेना के प्रवक्ता के अनुसार विमान ने सुबह नौ बजकर बीस मिनट पर जामनगर से नियमित उड़ान भरी थी, लेकिन जब यह उतरने लगा तो पायलट को तकनीकी खराबी का पता चला और उसने समय गंवाए बिना पैराशूट से विमान से बाहर छलांग लगा दी। हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए गए हैं। 
 
इससे पहले गत मंगलवार को भी एक अन्य जगुआर विमान जामनगर से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में पायलट एयर कमोडर संजय चौहान की मौत हो गई थी। (वार्ता)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जिस तरह राजीव को मारा, उसी तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हत्या की साजिश, पत्र में सनसनीखेज खुलासा