Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकवादी गिरफ्तार

हमें फॉलो करें सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकवादी गिरफ्तार
, मंगलवार, 19 जनवरी 2021 (20:16 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को आतंकवादी संगठन जैश- ए-मोहम्मद के 2 आतंकवादियों को खुफिया सूचना मिलने के बाद जिले के अलग-अलग जांच नाकों से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल कर ली।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों के जिले में सुरक्षा बलों की हत्या करने और उनके हथियार छीनने की योजना की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद सेना और पुलिस की सयुक्त टीम ने जिले में कई जगह पर नाकाबंदी की।
 
उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी को एक नाके से हाल ही में गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान अयाज अहमद भट के रूप में हुई है। उसके पास से एक चीनी पिस्तौल समेत एक मैगज़ीन और सात कारतूस बरामद किए गए हैं।
 
सूत्रों ने कहा कि उस संबंध में अनंतनाग पुलिस थाने में मामले दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने एक अन्य आतंकवादी के गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए कहा कि आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड हमले की योजना बनाने की एक अन्य सूचना पर कार्रवाई करते हुए जिले में कई जगहों पर जांच शुरू की जिस दौरान जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा एक और आतंकवादी को एक ग्रेनेड बम के साथ पकड़ा गया।

आतंकवादी की पहचान रियास अहमद मीर के रूप में हुई है और उसे मेहंदी कदल से पकड़ा गया। सूत्रों ने कहा कि इस संबंध में अनंतनाग पुलिस थाने में कानून की उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। (वार्ता)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सांसदों को कैंटीन में खाने पर नहीं मिलेगी सब्सिडी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का ऐलान