Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जम्मू कश्मीर की 38 हजार वर्ग किमी भूमि चीन के कब्जे में

हमें फॉलो करें जम्मू कश्मीर की 38 हजार वर्ग किमी भूमि चीन के कब्जे में
, शुक्रवार, 25 नवंबर 2016 (19:18 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने आज बताया कि जम्मू कश्मीर की लगभग 38 हजार वर्ग किमी भूमि चीन के कब्जे में है। विदेश राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी के सिंह ने आज राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि चीन और पाकिस्तान के बीच दो मार्च 1963 को हस्ताक्षरित तथाकथित चीन पाकिस्तान ‘सीमा करार’ के तहत पाकिस्तान ने अवैध रूप से पाक अधिकृत कश्मीर में 5,180 वर्ग किमी भारतीय भूभाग चीन को दे दिया है।
विदेश राज्य मंत्री ने बताया कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग है और यह बात चीनी पक्ष को स्पष्ट रूप से कई अवसरों पर बताई जा चुकी है, जिनमें सर्वोच्च स्तर भी शामिल है। उन्होंने एक प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि दोनों पक्षों ने समग्र द्विपक्षीय संबंधों के राजनीतिक परिप्रेक्ष्य से सीमा विवाद निपटाने के उद्देश्य से एक कार्य ढांचे की संभावना तलाशने के लिए दोनों ओर से विशेष प्रतिनिधि नियुक्त करने पर सहमति व्यक्त की है।
 
एक अन्य सवाल के लिखित जवाब में सिंह ने बताया कि भारत चीन के साथ अपने संबंधों को बेहतर बनाने पर अधिक महत्व देता है। उन्होंने बताया कि सितंबर 2014 में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की भारत यात्रा के दौरान दोनों पक्षों ने विविध क्षेत्रों में अपने संबंधों का विस्तार करने और उन्हें प्रगाढ़ बनाने के लिए गहन विकास भागीदारी पर सहमति व्यक्त की थी। 
 
इसके अलावा राष्ट्रपति शी 15-16 अक्टूबर 2016 में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत आए और प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी। दोनों नेताओं ने विगत में चार सितंबर 2016 को हांगझोउ में जी.20 शिखर सम्मेलन के दौरान और 23 जून 2016 को ताशकंद में एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात की थी।
 
सिंह ने बताया कि इन मुलाकातों के दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे के सरोकारों, हितों तथा आकांक्षाओं के प्रति परस्पर संवेदनशीलता के आधार पर गहन विकास भागीदारी को और मजबूत बनाने के लिए प्रयास करने पर सहमति जताई थी। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत के दावे पर बोले फारुक अब्दुल्ला- पीओके तुम्हारे बाप का नहीं...