Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जम्मू कश्मीर में राहत अभियान तेज करें : नरेंद्र मोदी

Advertiesment
हमें फॉलो करें जम्मू कश्मीर बाढ़
नई दिल्ली , बुधवार, 10 सितम्बर 2014 (23:00 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अधिकारियों को निर्देश दिया कि जम्मू कश्मीर में भयावह बाढ़ के बाद बचाव और राहत अभियान तेज करने में राज्य सरकार को पूरा सहयोग दें। उन्होंने प्रभावित लोगों तक जरूरी वस्तुएं तेजी से पहुंचाने की जरूरत पर जोर दिया।
राज्य में राहत अभियानों की समीक्षा के लिए आज देर शाम आयोजित उच्चस्तरीय आपात बैठक की अध्यक्षता करते हुए मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि भीषण आपदा में प्रभावित लोगों तक भोजन और पानी जैसी बुनियादी जरूरी चीजें पहुंचाने पर तत्काल ध्यान दिया जाए।
 
प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया कि पहली प्राथमिकता श्रीनगर शहर में प्रभावित लोगों तक जरूरी चीजें पहुंचाने की होगी। प्रधानमंत्री कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार मोदी ने गृह मंत्रालय को भी निर्देश दिया कि श्रीनगर में स्थानीय प्रशासन के साथ राहत अभियान में मदद करने के लिए दिल्ली तथा अन्य राज्यों से वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल भेजा जाए।
 
मोदी ने कहा कि श्रीनगर के जलमग्न इलाकों में स्वास्थ्य और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत है। प्रधानमंत्री को जानकारी दी गई कि दूरसंचार के संपर्क बहाल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और श्रीनगर में करीब 8000 लैंडलाइन सक्रिय हो गई हैं। मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी एयरसेल के माध्यम से मोबाइल सेवाओं को भी आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया है।
 
प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को स्वैच्छिक संगठनों के राहत कार्यों के साथ भी तालमेल करने को कहा। बैठक में पीएमओ में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह, कैबिनेट सचिव अजीत सेठ, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा, प्रधानमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव, केंद्रीय मंत्रालयों के सचिवों और रक्षाबलों के अधिकारियों ने भाग लिया।
 
वक्तव्य के मुताबिक सशस्त्र बलों और एनडीआरएफ ने अब तक कुल 76,000 लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। भोजन, पानी और आवश्यक दवाओं को पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।
 
सेना ने राहत अभियानों में अपने 30 हजार सैनिकों को लगा रखा है वहीं वायुसेना के 80 विमानों की सहायता ली जा रही है जिनमें सी.17 परिवहन विमान एवं हेलीकाप्टर शामिल हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi