Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों की बीच मुठभेड़, सेना ने पूरे इलाके में की घेराबंदी

Advertiesment
हमें फॉलो करें डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों की बीच मुठभेड़, सेना ने पूरे इलाके में की घेराबंदी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

जम्मू , सोमवार, 15 जुलाई 2024 (23:25 IST)
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के एक जंगल में सोमवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच संक्षिप्त गोलीबारी हुई। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि देसा वन क्षेत्र में दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हुई। प्रवक्ता ने आज रात एक बयान में कहा कि आगे के विवरण की प्रतीक्षा है।
सुरक्षा सूत्रों ने हालांकि बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने रात करीब पौने आठ बजे भागवा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरबागी में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद संक्षिप्त मुठभेड़ हुई।
 
सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विश्वसनीय सूचना मिलने के बाद यह अभियान शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि घेराबंदी को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त बल को इलाके में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि गोलीबारी कुछ देर तक चली। उन्होंने बताया कि इलाके की तलाशी रात के लिए रोक दी गई है और मंगलवार सुबह फिर से शुरू की जाएगी। इनपुट भाषा

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

NEET UG विवाद मामले में Supreme Court ने जारी किए नोटिस