Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अंतरराष्ट्रीय सीमा के दोनों ओर तैयारियां जोरों पर

हमें फॉलो करें अंतरराष्ट्रीय सीमा के दोनों ओर तैयारियां जोरों पर

सुरेश डुग्गर

अंतरराष्ट्रीय सीमा से , बुधवार, 5 अक्टूबर 2016 (10:57 IST)
अंतरराष्ट्रीय सीमा से (जम्मू फ्रंटियर)। अंतरराष्ट्रीय सीमा की जीरो लाइन से मात्र 100 मीटर की दूरी पर पाक क्षेत्र में उठते धूल के गुबार और सैनिक वर्दियां पहने टहलने वाले पाक सैनिक इस बात का आभास देते हैं कि वे अपनी तैयारियों में कोई कमी नहीं आने देना चाहते हैं। इन तैयारियों का प्रभाव इस ओर भी है, क्योंकि सामने वाले को देख भारतीय सैनिकों भी अधिक चौकसी और सतर्कता बरतते हुए किसी भी अप्रत्याशित घटना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
 
अंतरराष्ट्रीय सीमा के दोनों ओर जारी तैयारियां कोई बहुत पुरानी नहीं हैं बल्कि अभी 15 दिन दिन पूर्व तक सब कुछ शांत था लेकिन एलओसी पर आतंकी कैंपों पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर तनाव को बढ़ाया है और पाक सैनिकों को अपनी सैनिक गतिविधियों में तेजी लाने का अवसर भी दिया। 
 
अब तो स्थिति यह है कि पाक सैनिक अंतरराष्ट्रीय सीमा से भी सटे अपने गांवों को खाली करवाकर भारतीय गांवों तथा भारतीय सैनिक ठिकानों को अपनी जबरदस्त गोलीबारी का निशाना बना रहे हैं।
 
भारतीय सीमा चौकियों पर तैनात सीमा सुरक्षाबल के अधिकारी इसकी पुष्टि करते हैं कि पाकिस्तान ने अपनी अग्रिम चौकियों पर नियमित सैनिकों को भी तैनात किया है, क्योंकि उनके अनुसार जिस प्रकार के हथियारों का प्रयोग इस गोलीबारी के दौरान किया जा रहा है उसने इस शंका को बढ़ाया है, क्योंकि पाक रेंजरों के पास ये हथियार नहीं हैं।
 
जम्मू फ्रंटियर की 198 किमी लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा के सामने स्थित सभी पाक सीमा चौकियों में होने वाली हलचल यह संकेत देती है कि वे किसी भी समय कहीं भी गोलीबारी करके भारतीय नागरिकों को परेशान कर सकते हैं। 
 
सीमा से सटी पाक सीमा चौकियों के पीछे पाक सेना ने अपनी मोर्चाबंदी की हुई है। हालांकि भारतीय सेना ने अंतरराष्‍ट्रीय नियमों का पालन करते हुए अभी द्वितीय रक्षापंक्ति से आगे अपने कदमों को नहीं बढ़ाया है। किसी भी भारतीय सीमा चौकी के टॉवर से खड़े होकर पाक क्षेत्र में पाक सैनिकों की तैयारियों को देखा जा सकता है जिन्होंने सीमा पर भारी हथियारों तथा मध्यम दूरी तक मार करने वाली तोपों को भी रक्षा खाई पर स्थापित किया है। 
 
भारतीय पक्ष द्वारा भी इनसे निपटने की तैयारी की गई है लेकिन सीमा सुरक्षाबल ने उन्हीं हथियारों को तैनात किया है, जो बीएसएफ को जारी होते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीडीपी के विधायक के घर पर ग्रेनेड हमला