Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

J&K Elections : रिकॉर्ड 7वीं बार जीतने का प्रयास कर रहे ये 3 उम्मीदवार

हमें फॉलो करें Jammu Kashmir Assembly Elections

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

श्रीनगर , शनिवार, 28 सितम्बर 2024 (01:12 IST)
Attempting to win for record 7th time : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कम से कम 3 उम्मीदवार रिकॉर्ड सातवीं बार जीत की कोशिश कर रहे थे। कई अन्य उम्मीदवार भी हैं जो छठी, पांचवीं या चौथी बार जीत की कोशिश कर रहे हैं। यहां 2014 के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। वर्ष 2019 में तत्कालीन राज्य के पुनर्गठन के बाद भी ये पहले चुनाव हैं।
 
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व वित्त मंत्री अब्दुल रहीम राठेर (80) बडगाम जिले के चरार-ए-शरीफ निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने 1977 से 2014 तक इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है। राठेर को 2014 में एकमात्र चुनावी हार मिली थी जब वह पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नेता गुलाम नबी लोन हंजूरा से हार गए थे।
राठेर के पार्टी सहयोगी और पूर्व मंत्री अली मोहम्मद सागर भी सातवीं बार चुनाव लड़ रहे हैं और वह कभी भी विधानसभा चुनाव नहीं हारे हैं। श्रीनगर के 66 वर्षीय कद्दावर नेता ने अपना पहला विधानसभा चुनाव 25 वर्ष की उम्र में बटमालू सीट से जीता था तथा 1987 के चुनावों में भी उन्होंने इसे बरकरार रखा। सागर 1996 में खानयार सीट से चुनाव जीते और लगातार चार बार विधायक रहे।
 
हकीम मोहम्मद यासीन ने बडगाम जिले के खानसाहिब विधानसभा क्षेत्र से छह बार चुनाव जीते हैं जिनमें से पहला चुनाव उन्होंने 1977 में जीता था। उन्होंने 1996 में चुनाव नहीं लड़ा था। चरार-ए-शरीफ, खानयार और खानसाहिब निर्वाचन क्षेत्रों में बुधवार को दूसरे चरण में मतदान हुआ।
कई अन्य उम्मीदवार भी हैं जो छठी, पांचवीं या चौथी बार जीत की कोशिश कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान एक अक्टूबर को होगा और चुनाव के नतीजे आठ अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Haryana Elections : पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा बोले- कांग्रेस को मिलेगा प्रचंड बहुमत, मुख्यमंत्री पद को लेकर आलाकमान का फैसला होगा मंजूर