Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पुलवामा में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़, 2 आतंकी घेरे में, 2 जवान घायल

हमें फॉलो करें पुलवामा में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़, 2 आतंकी घेरे में, 2 जवान घायल

सुरेश एस डुग्गर

, मंगलवार, 15 सितम्बर 2020 (10:30 IST)
जम्मू। पुलवामा जिले काकापोरा इलाके में स्थित मरवाल गांव में मंगलवार सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी हुई। एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। मुठभेड़ में 500 आरआर के 2 जवान जख्मी हो गए हैं।
ALSO READ: छत्रपति शिवाजी के नाम पर होगा आगरा का मुगल म्यूजियम, CM योगी ने दिए आदेश
इसी सूचना पर पुलिस, 50 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके को सील करके तलाशी अभियान चलाया। अधिकारी ने बताया कि जिस जगह पर उनके छिपे होने की सूचना मिली थी, वहां सुरक्षाबलों की टीम के पहुंचते ही आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी।
 
सुरक्षाबलों ने जवाबी फायरिंग की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाबलों ने जिस इलाके को घेर रखा है, वहां फिलहाल दो-तीन आतंकी छिपे हुए हैं।
ALSO READ: सोशल डिस्टेंसिंग के लिए Delhi Metro ने निकाला खास तरीका
कश्मीर जोन पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को पुलवामा के मारवाल इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।

सूचना मिलते ही सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस बल से सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने गोली बरसानी शुरू कर दी। इसके बाद दोनों ओर से फायरिंग जारी है। इलाके में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पुणे में कोरोनावायरस से संक्रमण के 2,481 नए मामले, 79 और लोगों की मौत