Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कश्मीर में हिज्बुल के सात संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

हमें फॉलो करें कश्मीर में हिज्बुल के सात संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
श्रीनगर , सोमवार, 27 मार्च 2017 (20:28 IST)
श्रीनगर। पुलिस ने कश्मीर से हिज्बुल मुजाहिदीन के सात संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार करके एक मॉड्यूल का भांडाफोड़ करने का दावा किया है। इन संदिग्ध आतंकियों को आगामी लोकसभा चुनाव में बाधा डालने का कथित तौर पर काम दिया गया था।
 
ये गिरफ्तारियां अप्रैल में अनंतनाग और श्रीनगर में उपचुनाव से पहले दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले से हुई हैं जो यहां से 70 किलोमीटर दूर है। कुलगाम के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीधर पाटिल ने बताया कि हमने सात आतंकियों को गिरफ्तार करके प्रतिबंधित हिज्बुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन के एक मॉड्यूल का भांडाफोड़ किया है।
 
उन्होंने कहा कि जिला पुलिस को 21 मार्च को पुख्ता खुफिया जानकारी मिली थी कि आतंकी संगठन ने सुरक्षा बलों पर हमला करने और एक चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने के लिए एक मॉड्यूल गठित किया है। संगठन का स्वयंभू जिला कमांडर अलताफ डार उर्फ अल काचरू और तौसीफ शेख उर्फ मोसाद ने चुनावों में कथित तौर पर बाधा डालने के लिए मॉड्यूल बनाया था।
 
पाटिल ने कहा कि हमने सूचना पर एक मामला दर्ज कर लिया और तहकीकात में यह पता चला कि जिले का ही जुबार अहमद बदर मॉड्यूल का सरगना है। उसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी ने कहा कि बदर के कब्जे से एक पिस्तौल, तीन गोलियां, और एके 47 की दो मैगजीन बरामद की गई हैं। उन्होंने कहा कि उससे पूछताछ के बाद अबतक हम छह को गिरफ्तार कर चुके हैं। हमें और गिरफ्तारियों की उम्मीद है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

101 नए कोल्ड चेन स्थापित करने की घोषणा