Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

101 नए कोल्ड चेन स्थापित करने की घोषणा

हमें फॉलो करें 101 नए कोल्ड चेन स्थापित करने की घोषणा
, सोमवार, 27 मार्च 2017 (20:16 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने तथा जल्द खराब होने वाली वस्तुओं को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से देश के विभिन्न हिस्सों में 101 नए कोल्ड चेन स्थापित करने को सोमवार को मंजूरी दे दी।
 
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने सोमवार को यहां इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि देश में पहली बार एकसाथ 101 कोल्ड चेन स्थापित करने को स्वीकृति दी गई है। सरकार 50 और कोल्ड चेन स्थापित करने की प्रक्रिया में है। इससे पहले 133 कोल्ड चेन स्थापित हो गई हैं या स्थापित किए जाने की प्रक्रिया में है।
 
बादल ने कहा कि महाराष्ट्र में 21, उत्तरप्रदेश में 14, गुजरात में 12, आंध्र प्रदेश में 8, मध्य प्रदेश और पंजाब में 6-6, राजस्थान और उत्तराखंड में 5-5, कर्नाटक और तमिलनाडु में 4-4, हरियाणा में 3, हिमाचल प्रदेश, केरल, नगालैंड, और तेलंगाना में 2-2 तथा अरुणाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मणिपुर, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 1-1 नए कोल्ड चेन स्थापित किए जाएंगे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

10 करोड़ रुपए की सोने की छड़ें जब्त, एक गिरफ्तार