रामेश्वरम (तमिलनाडु)। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने सोमवार को 10 करोड़ रुपए मूल्य की लगभग 16.5 किलोग्राम वजन की सोनें की छड़ें जब्त कीं।
श्रीलंका से शिवगंगा जिले के एक गांव में इन छड़ों की कथित तौर पर तस्करी करने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया पुलिस ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर डीआरआई के एक दल ने यहां से 105 किलोमीटर दूर देवकोट्टई में सोमवार को तड़के एक मालवाहक वैन को रोका।
चेन्नई के रहने वाले सतीश नामक 1 व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। वह तस्करी के जरिए श्रीलंका के कीलाकरई से सोने की छड़ें शहर ले जा रहा था। (भाषा)