Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ईद पर भी कश्मीर में खून-खराबा, नमाज पढ़कर लौट रहे पुलिसकर्मी की हत्या

Advertiesment
हमें फॉलो करें ईद पर भी कश्मीर में खून-खराबा, नमाज पढ़कर लौट रहे पुलिसकर्मी की हत्या
, बुधवार, 22 अगस्त 2018 (12:05 IST)
जम्‍मू-कश्‍मीर के कुलगाम में आतंकियों ने नमाज पढ़कर लौट रहे पुलिसकर्मी की हत्या कर दी। खबरों के मुताबिक एसपीओ फैयाज अहमद जैसे ही ईद की नमाज पढ़कर बाहर आए, आतंकियों ने उन पर गोलियां चला दीं। फैयाज अहमद ईदगाह के जाजरीपोरा में रहते थे।
 
जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक बयान के अनुसार अहमद 34 साल के थे। घर में उनकी वृद्ध मां, पत्नी और पांच साल की दो बेटियां है। मंगलवार को ही जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों ने एक पूर्व पुलिसकर्मी का अपहरण कर लिया गया था। अपहरण किए गए व्यक्ति का नाम शकूर अहमद बताया जा रहा है जो शोपियां के कुमदलान इलाके में रहता है।
 
जम्मू-कश्मीर में बकरीद के मौके पर कई हिस्सों में सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन की खबरें हैं। खबरों के मुताबिक श्रीनगर में सड़कों पर पत्थरबाजी के साथ पाकिस्तान और आईएसआईएस के झंडे लहराए गए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जेईई मेन की परीक्षा की तारीखें घोषित