Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कश्मीर में इस्लामी राज की ख्वाहिश, मुठभेड़ में हुए ढेर

हमें फॉलो करें कश्मीर में इस्लामी राज की ख्वाहिश, मुठभेड़ में हुए ढेर
webdunia

सुरेश एस डुग्गर

श्रीनगर। आतंकियों ने अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा में लगे एक पुलिस दल पर सोमवार को हमला कर सुरक्षा दावों की पोल खोल दी है। हमले में एक पुलिसकर्मी तथा एक स्थानीय महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हमला अनंतनाग के बस अड्डे पर हुआ। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस बीच कश्मीर को इस्लामिक देश बनाने की चाहत रखने वाले दुर्दांत आतंकी कमांडर जाकिर मूसा के लिए यह किसी झटके से कम नहीं है कि उसके दो साथियों को सुरक्षाबलों ने समाचार भिजवाते समय तक मार गिराया था जबकि उसके तीसरे साथी को मार गिराने की तैयारी की जा रही थी। हालांकि उसके अन्य दो साथियों को ग्रामीण पथराव कर बच निकालने में कामयाब जरूर हुए हैं।
 
कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार को आतंकवादियों की ओर से बस स्टैंड पर की गई गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी तथा एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, पुलिसकर्मी को शहर के बस स्टैंड पर करीब से गोली मारी गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस के अनुसार, जख्मी पुलिसकर्मी अमरनाथ यात्रा को सुरक्षा प्रदान करने वाली टीम का हिस्सा था।
 
घाटी में पिछले कुछ समय से आतंकवादी सुरक्षाकर्मियों को निशाना बना रहे हैं, विशेष रूप से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में। अधिकतर हमलों में आतंकवादियों ने बंदूकों का इस्तेमाल किया है, क्योंकि इसे छिपाकर लाना और ले जाना आसान होता है।
 
दूसरी ओर कश्मीर बनेगा दारूल इस्लाम का नारा देने वाले दुर्दांत आतंकी जाकिर मूसा की नकेल कसते हुए सोमवार की सुबह सुरक्षाबलों ने बामनु-पुलवामा में उसके दो साथियों को मार गिराया। फिलहाल, तीसरा घेरे में है। इस बीच, इतवार की रात को मलंगपोरा में हुई मुठभेड़ में लश्कर आतंकी रियाज नायकू अपने दो साथियों संग, स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सुरक्षाबलों पर किए गए भीषण पथराव की आड़ में बच निकला।
 
मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने वित्तमंत्री डॉ. हसीब द्राबु के निर्वाचन क्षेत्र राजपोरा के साथ सटे बामनु गांव में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर आज सुबह साढ़े सात बजे एक अभियान चलाया। आतंकियों को जवानों के आने की भनक लग गई और वह सुरक्षित जगह की तरफ भागे। जवानों ने उनका पीछा कर उन्हें मुठभेड़ में उलझा लिया और कुछ ही देर में एक आतंकी को मार गिराया। मारे गए आतंकी का शव अपने कब्जे में लेते हुए उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने अपने अभियान को जारी रखा। सुबह नौ बजे एक और आतंकी को मार गिराया।
 
संबधित अधिकारियों ने बताया कि मारे गए दोनों आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के बागी कमांडर जाकिर मूसा के करीबियों में है। इनमें से एक किफायत है और दूसरा जहांगीर। फिलहाल,तीसरे आतंकी की पहचान नहीं हुई है और उसे भी कुछ ही देर में जिंदा अथवा मुर्दा पकड़ लिया जाएगा।
 
इससे पूर्व पुलवामा जिले में ही इतवार की रात को लश्कर आतंकी रियाज नायकू अपने दो साथियों संग सुरक्षाबलों की घेराबंदी में फंस गया। सुरक्षाबलों को अपने ठिकाने की तरफ आने से रोकने के लिए उसने गोलियां चलाते हुए वहां से भागने का प्रयास किया। इस बीच, ग्रामीण भी वहां जमा हो गए और उन्होंने आतंकियों को मार गिराने में जुटे जवानों पर पथराव शुरू कर दिया। जवानों ने ग्रामीणों के पथराव को झेलते हुए आतंकियों के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखा, लेकिन आधी रात के बाद आतंकी वहां से भाग निकले।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अब तक 50 हजार ‍ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन