Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कश्मीर में आईएसआईएस की घुसपैठ, क्या है हकीकत

हमें फॉलो करें कश्मीर में आईएसआईएस की घुसपैठ, क्या है हकीकत

सुरेश एस डुग्गर

श्रीनगर , रविवार, 19 नवंबर 2017 (20:29 IST)
श्रीनगर। कश्मीर में एक पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमले की जिम्मेदारी लेने के बाद इस्लामिक आतंकी संगठन आईएसआईएस ने आधिकारिक तौर पर दावा किया है कि वह कश्मीर में पहुंच गया है और ऐसे हमले अब होते रहेंगें। हालांकि पुलिस महानिदेशक का कहना था कि यह मात्र एक प्रोपोगंडा है।
 
कश्मीर के जकूरा में हुए हमले की खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट की ओर से जिम्मेदारी लेने के बाद सरकार भी सतर्क हो गई है। इस हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया था। आईएस ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट एहमाक पर अरबी भाषा में लिखते हुए इस हमले की जिम्मेदारी ली है। शुक्रवार को श्रीनगर में जकूरा पुलिस स्टेशन पर एक आतंकवादी हमला हुआ था। इसमें एक सब इंस्पेक्टर शहीद हो गए, जबकि एक एसपीओ गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
 
बाद में एक आतंकवादी की लाश पास के बाग से बरामद की गई थी। आतंकी ने आईएस की काले रंग की टीशर्ट पहन रखी थी। आईएस की वेबसाइट एहमाक ने हमले के एक दिन बाद दावा किया कि जकूरा में पुलिस स्टेशन पर उसने हमला कराया था।
 
आपको यह बता दें कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हुआ था जिसके मुताबिक दुनिया में इंसानियत के लिए खतरा बन चुके आतंकी संगठन आईएसआईएस ने भारत में भी अपनी जड़ें जमा ली हैं। ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर कहा गया था कि कश्मीर में इस आतंकी संगठन का पहला ग्रुप तैयार हो गया है।
 
आईएस की प्रॉपेगेंडा एजेंसी एहमाक की ओर से आतंकी हमले की जिम्मेदारी लिए जाने की बाबत पूछे जाने पर अधिकारियों ने कहा कि सरकार ने इनपुट्स को संज्ञान में लिया है। गृह मंत्रालय और सुरक्षा एजेंसियां इस दिशा में उचित कदम उठाने के प्रयास कर रही हैं। शुक्रवार को कार सवार तीन आतंकवादियों ने श्रीनगर-गांदरबल रोड पर जकूरा क्रॉसिंग पर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी थी। इसमें सब-इंस्पेक्टर इमरान टाक शहीद हो गए थे और एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर घायल हो गया। इसके बाद सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में एक मोस्ट वांटेट स्थानीय आतंकी ढेर हो गया था।  
 
इस बीच जम्मू-कश्मीर के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस एसपी वैद ने उन खबरों का खंडन किया है, जिनमें कहा गया है कि घाटी में आईएस सक्रिय है। आतंकी घटनाओं के खिलाफ किए एक बड़े ऑपरेशन के बाद एसपी वैद्य ने कहा- मुझे नहीं लगता घाटी में आईएसआईएस की किसी भी तरह की कोई मौजूदगी है। ऐसी खबरें भी सामने आई थीं कि आतंकी संगठनों ने सोशल मीडिया पर कश्मीर के युवाओं को बरगलाकर आतंकी बनने का अभियान छेड़ा हुआ है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओलंपियन सुशील कुमार ने पेश की विनम्रता की मिसाल...